कोलकाता, 27 सितंबर । कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) कालीचरण बनर्जी पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कार्यालय में कार्यरत एक व्यक्ति ने शेक्सपियर सरणी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कालीचरण अभिषेक बनर्जी के नाम का इस्तेमाल कर अवैध रूप से पैसे वसूल रहे हैं। इस घटनाक्रम से तृणमूल कांग्रेस के अंदर खलबली मच गई है।

शिकायत दर्ज होने के बाद जब फिरहाद हकीम से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “अगर ऐसी कोई शिकायत थी, तो मुझे बताया जा सकता था। मैं खुद इसकी विभागीय जांच करवाता। अब किसी व्यक्ति के खिलाफ बिना ठोस आधार के आरोप लगते हैं, तो मैं उसे कैसे हटा सकता हूं? मैंने इस तरह के आरोप पहले कभी नहीं सुने थे।”

कालीचरण बनर्जी के खिलाफ शिकायत अयन घोष दस्तीदार नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई, जो अभिषेक बनर्जी के कैमैक स्ट्रीट स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं। आरोप में कहा गया है कि कालीचरण अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर पैसे वसूल रहे थे। इस मामले में पुलिस के साथ भी संपर्क किया गया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया।

जब कालीचरण बनर्जी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “जो भी कहना होगा, वह मेयर साहब ही कहेंगे।”

विधानसभा में पहुंचे फिरहाद हकीम से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया से ही मिली।

भाजपा हमलावर

वहीं, इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “कालीचरण पैसे वसूल रहे हैं, यह मैंने पहले ही कहा था। तृणमूल भवन, जो तिलजला के तपसिया इलाके में बन रहा है, उस पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, और कालीचरण को उस पैसे की वसूली का जिम्मा दिया गया है। वह वसूली करके पैसे भवन निर्माण के लिए दे रहे हैं। मैंने यह आरोप पहले भी लगाया था। उनके पास सात फ्लैट हैं, और उनकी संपत्ति पार्थ चटर्जी से भी अधिक है।”