
पूर्वी सिंहभूम, 22 अगस्त। झारखंड पुलिस में अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित और सरायकेला खरसावां जिला में तैनात मनोज कुमार शर्मा ने साकची स्थित अभिषेक अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ से वंचित करने, दुर्व्यवहार करने और अनैतिक तरीके से इलाज के नाम पर दस हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को मनोज कुमार शर्मा ने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि 23 जून 2025 की रात करीब 11:30 बजे उनका 9 वर्षीय बेटे प्रणय कुमार को पेट दर्द से पीड़ित होने पर इलाज के लिए अभिषेक अस्पताल ले जाया गया। राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों की सूची में अभिषेक अस्पताल का नाम दर्ज होने के कारण उन्होंने कार्ड दिखाकर इलाज कराने का आग्रह किया। लेकिन चिकित्सक ने कार्ड फेंक दिया और बीमा योजना मानने से इनकार कर दिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, अस्पताल के कर्मचारियों और बाउंसरों ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मजबूरी में उन्होंने नकद राशि देकर इलाज कराया। इसके बावजूद बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
शिकायत में कहा गया है कि सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पताल होने के बावजूद बीमा योजना के लाभ से इनकार और दुर्व्यवहार की घटना से राज्य सरकार के प्रति असंतोष पैदा हो रहा है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि अस्पताल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता का विश्वास राज्य सरकार पर बना रहे।
शिकायत पत्र के साथ 23 जून को अस्पताल में इलाज से संबंधित कागजात भी संलग्न किए गए हैं।