कोलकाता, 30 मार्च। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर हमला करते हुए एक नई चुनौती दी है। शनिवार को मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र के कुलपी में एक सभा के दौरान अभिषेक ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”डायमंड हार्बर में भाजपा को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं! चार केंद्रों पर अब भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरे हैं। मैं कहूंगा कि बादलों के पीछे से खेलने का कोई मतलब नहीं है। उन चार केंद्रों में ईडी, सीबीआई, एनआईए और आयकर विभाग को नामित करें। उन्होंने बहुत काम किया है। मेघनाद की तरह बादलों के पीछे मत रहो, इस बार जनता के दरबार में आओ और लड़ो।”
भाजपा ने अभी तक राज्य की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इनमें अभिषेक के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के अलावा बीरभूम, आसनसोल और झाड़ग्राम शामिल हैं।
अभिषेक ने कुलपी की सभा से भाजपा द्वारा लक्ष्मी भंडार का फंड बढ़ाने की बात पर भी तंज कसा। तृणमूल महासचिव ने कहा, ”भाजपा कहती है कि अगर वे सत्ता में आये तो लक्ष्मी भंडार का पैसा बढ़ाकर 3000 कर देंगे। वे देश के 27 राज्यों में सत्ता में हैं। क्या यह किसी राज्य में हुआ ? उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मुफ्त गैस देने का वादा करे तो मैं सभी 42 लोकसभा सीटों से अपने तृणमूल उम्मीदवारों को वापस ले लूंगा।
इस बार तृणमूल ने मथुरापुर लोकसभा से युवा नेता बापी हलदर को उम्मीदवार बनाया है। पिछले तीन बार से सांसद चौधरी मोहन जटुआ को पार्टी ने शारीरिक कारणों से टिकट नहीं दिया। अभिषेक ने कुलपी और मथुरापुर के बीच का अंतर भी खत्म कर दिया। पिछली बार जटुआ तीन लाख वोटों से जीते थे। इस बार अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मथुरापुर को विकसित करने की जिम्मेदारी मेरी है। इस बार यहां के उम्मीदवार को 3.5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीताना होगा।