
कोलकाता, 21 जुलाई । तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को धर्मतला के शहीद मंच से भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जैसा समर्पित कार्यकर्ता एक भी भाजपा के पास नहीं है और पार्टी (भाजपा) बंगाल में आगामी 100 वर्षों तक भी सत्ता में नहीं आ पाएगी। उन्होंने मंच से साफ कहा कि 2026 के बाद बंगाल से कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) उखाड़ फेंकेंगे।
अभिषेक ने कहा कि हम बंगला में बात करते हैं, करते रहेंगे और गर्व से करेंगे। 100 बार कहने की जरूरत पड़ी तो कहेंगे। 2026 के बाद भाजपा को भी ‘जय बांग्ला’ बोलना पड़ेगा, इसे लिख कर रख लीजिए।
केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल के लोगों को डिटेंशन कैंप में भेजना चाहती है। लेकिन 2026 के बाद हम भाजपा को ही वहां भेज देंगे। बंगाल में उन्हें कोई जगह नहीं मिलेगी।
ईडी और चुनाव आयोग के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए अभिषेक ने कहा कि हम अपनी रीढ़ नहीं बेचेंगे। अगर गला काट दिया जाए, तब भी हमारी रगों से ‘जय बांग्ला’ ही निकलेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर ईडी को और दूसरी ओर चुनाव आयोग को इस्तेमाल कर वोटर लिस्ट से नाम हटाया जा रहा है। ये दोनों ‘ई’ भाजपा के हथियार बन चुके हैं। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।
– भाजपा को लेकर अपने पुराने आरोप दोहराते हुए अभिषेक ने कहा कि हमने ही सबसे पहले भाजपा को बंगाल विरोधी करार दिया था। जब मैदान में जीत नहीं पाते, तो गरीबों पर हमला करने की योजना बनाते हैं। ये बंगाल की संस्कृति का अपमान करते हैं और योजनाओं का पैसा रोक कर रखते हैं। भाजपा की असल पहचान यही है—बंगाल विरोधी मानसिकता।
सभा स्थल पर पहुंचते ही अभिषेक ने शहीदों को प्रणाम किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। अभिषेक के संबोधन के समय सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए।