नई दिल्ली, 23 जनवरी । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को एक ऑडियो क्लिप जारी कर आम आदमी पार्टी (आआपा) राज में हुए शराब घोटाले में बड़ा खुलासा करने का दावा किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में उन्होंने आम आदमी पार्टी यानि आआपा को “अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी” करार दिया।
पवन खेड़ा ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उस ऑडियो क्लिप में हुई बातचीत के बारे में दावा किया, “आपके सामने आम आदमी पार्टी के तत्कालीन शराब मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा अरविन्द केजरीवाल की सलाह पर शराब घोटाले को कैसे अंजाम दिया गया, नरेला से विधायक और वर्तमान में प्रत्याशी शरद चौहान के इस ऑडियो में पूरा खुलासा हुआ है।”
पवन खेड़ा ने दावा किया, “ये आवाज नरेला के विधायक शरद चौहान की है। ये किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि जब ये और मनीष सिसोदिया साथ बैठे थे, जब विजय नायर शराब पॉलिसी लेकर आया। तब इन्होंने मनीष सिसोदिया को ऐसा करने से मना किया। मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया कि अगर ऐसा नहीं किया तो चुनाव लड़ने के पैसे कहां से आएंगे? शरद चौहान ने आगे कहा- हमने गुजरात और गोवा का चुनाव लड़ा तो पैसे शराब के ठेकों से ही आए, अब पंजाब से आ रहे हैं। शरद चौहान ने ये भी बताया कि मनीष सिसोदिया ने उन्हें भी सेटलमेंट करने का ऑफर दिया था, जिसका प्लान भी बना लिया गया था, लेकिन वे बच गए।”
फिलहाल, पवन खेड़ा के इस दावे पर आआपा की कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है।
पवन खेड़ा ने कहा कि सिर्फ आआपा ही शिक्षा मंत्री को शराब मंत्री बना सकती है। जिसका काम शिक्षा बेहतर बनाने का है अगर वहीं शिक्षित बेरोजगारों को शराब वो भी एक के साथ एक मुफ्त बांटने का काम करेगा तो पीढ़ियां बर्बाद होंगी। दिल्ली को बर्बाद करने का काम आम आदमी पार्टी ने किया। एक-एक करके इनकी असलियत सबके सामने आ रही हैं, इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक ही राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों एक ही घोटाले के लिए जेल गए। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय मॉडल की बात करने वालों के घोटाले भी ग्लोबल हो रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि चुनावों में हम दिल्ली के हर मुद्दे को जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और वर्तमान विधायक और नरेला प्रत्याशी शरद चौहान का ऑडियो इनके सामाजिक पतन की कहानी बयां कर रहा है। आम आदमी पार्टी ने ईमानदारी का मुखौटा लगाते हुए भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शिता का खोखला वादा किया था। इनकी कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आता है। उन्होंने शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल से सात सवाल भी पूछे।
संवाददाता सम्मेलन में एआईसीसी के सचिव प्रभारी सुखविन्दर सिंह डैनी, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा. नरेन्द्र नाथ और कांग्रेस प्रवक्ता अभय दूबे भी मौजूद थे।