संदेशखाली, 29 फरवरी । जमीन पर अवैध कब्जे, महिलाओं पर अत्याचार और केंद्रीय संस्था के अधिकारियों पर हमले के आरोपित शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले आमिर अली गाजी को धर दबोचा।
सूत्रों के मुताबिक संदेशखाली घटना के आरोपित आमिर अली को पुलिस ने अन्य राज्य से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमीर अली गाजी शाहजहां के ”दाहिने हाथों” में से एक है। इस आमिर अली पर महिलाओं पर अत्याचार के आरोप समेत कई आरोप हैं।
संदेशखाली निवासी एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी है। उस शिकायत के आधार पर कोर्ट में महिला का गुप्त बयान लिया गया। उस गुप्त बयान में अमीर अली गाजी का नाम आया। इसके बाद पुलिस ने आमिर अली की तलाश शुरू कर दी थी। आखिरकार पुलिस ने आमिर अली गाजी को गिरफ्तार कर ही लिया।
उल्लेखनीय है कि शेख शाहजहां को गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शाहजहां को कोर्ट में पेश कर अपनी हिरासत में ले लिया है। इन सबके बीच शाहजहां के सबसे करीबी अनुयायियों में से एक अमीर अली गाजी पुलिस के जाल में फंस गया। सूत्रों का कहना है कि एक ही दिन में दो गिरफ्तारियां राज्य पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता और बड़ी राहत है क्योंकि विपक्ष पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रहा था कि इतने दिनों तक शाहजहां या उसके करीबियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सका।