नई दिल्ली, 02 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की घटिया राजनीति पूरी तरह उजागर हो चुकी है। विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के ख़िलाफ़ तीन साल पहले दर्ज की गई शिकायत पर अब जाकर दुष्कर्म का केस दर्ज होना आम आदमी पार्टी की सरकार की नाकामियों को छिपाने की घटिया राजनीति है।

मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में तरुण चुग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले को तीन साल तक दबाए रखा, लेकिन जैसे ही पठानमाजरा ने बाढ़ संकट में सरकार की नाकामियों और दिल्ली दरबार की नीतियों पर सवाल उठाए, मान सरकार अचानक सक्रिय हो गई। यह बदले की घटिया राजनीति है।

चुग ने कहा कि बाढ़ में फंसे परिवारों की मदद करने के बजाय मान सरकार विपक्षी आवाज़ों को दबाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पठानमाजरा वही विधायक जिसने सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाए, अब पुलिस पर गोलियां चलाकर हिरासत से फरार हो रहा है। यह दिखाता है कि पंजाब की कानून-व्यवस्था आप सरकार में पूरी तरह एक कॉमेडी सर्कस बन चुकी है।

चुग ने आगे कहा कि तथाकथित ‘आपदा पार्टी’ अब झूठ और लूट के पीछे नहीं छिप सकती। सच सामने आ चुका है और पंजाब में शासन का ढांचा शर्मनाक स्तर तक ढह चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, जो बदलाव की राजनीति का दावा करते हैं, बाढ़ में डूबे पंजाबियों की मदद के वक्त ग़ायब क्यों हैं। पंजाब की जनता जवाब मांग रही है और अब मान सरकार जवाब देने से भाग नहीं सकती।