जलपईगुड़ी, 21 दिसंबर । राजगंज ब्लॉक के पाकरीतला गांव से मजदूरी करने मणिपुर गए युवक की 18 दिसंबर को एक हादसे में मौत हो गई। शनिवार को उसका शव पैतृक आवास लाया गया। मृतक का नाम शुभंकर रॉय (24) है। घटना से राजगंज ब्लॉक के कुकुर्जान ग्राम पंचायत के पाकरीतला गांव में मातम छा गया है।

मृतक शुभंकर रॉय के पिता निरानंद रॉय ने बताया कि 15 दिसंबर को मणिपुर में मजदूरी करने गया था। वहां एक कंपनी के तहत सुरंग बनाने का काम चल रहा था। 19 दिसंबर को उसे फोन आया कि उसका बेटा का निधन हो गया है। हादसा 18 दिसंबर को काम करते समय उसके सिर पर एक पत्थर गिरने से हुआ है। आज बेटे का शव घर पहुंचा है। युवक की मौत से इलाके में मातम छाया हुआ है।