कोलकाता, 07 अप्रैल । महानगर कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में सोमवार को राज्य के स्कूलों में नौकरी गंवाने वाले अभ्यर्थियों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक के दौरान एक युवक द्वारा एंट्री पास छीनने की घटना सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह से ही नेताजी इंडोर के सामने नौकरी की मांग करने वाले अभ्यर्थियों को लेकर तनाव का माहौल था। इसी बीच बैठक के लिए प्रवेश पास को लेकर एक युवक पर पास छीनने का आरोप लगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लालबाजार पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक को प्रिजन वैन में ले जाया गया।

नाम न बताने की शर्त पर कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम अभी भी आरोपित से पूछताछ कर रहे हैं। वह कौन है, कहां से आया था यह जानने की कोशिश की जा रही है।

इस मामले को लेकर कोलकाता पुलिस डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी ने कहा कि बहुत से लोग आए थे। हमने पास देख कर दूसरे गेट से प्रवेश करने की अनुमति दी। मुझे देखना होगा कि पास किसने दिया। हमने पास देखने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया।

कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त डीपी सिंह, कोलकाता पुलिस के डीसी दक्षिण प्रियव्रत रॉय और डीसी मध्य इंदिरा मुखर्जी घटनास्थल पर कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।