गिरिडीह, 10 अक्टूबरगिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेम के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पचंबा हाई स्कूल रोड निवासी कृष्णा पांडेय ने पुलिस को आवेदन देकर अपने बेटे निकेतन कुमार के साथ हुई इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में कृष्णा पांडेय ने बताया कि उनके बेटे को “बीकेएस ऑनलाइन प्ले स्पोर्ट 09” नामक गेम के जरिये ठगों ने निवेश का झांसा दिया। आरोप है कि गेम में पैसा लगाने पर रकम दोगुनी करने का लालच देकर निकेतन से लाखों रुपये ठग लिए गए।

कृष्णा पांडेय के अनुसार, सोनू साव, राकेश कुमार साव, मोनू साव, सुकांत साव और मोनू कुमार साव सहित अन्य आरोपियों ने उनके बेटे से लगभग 1.50 लाख रुपये नकद और 15 से 20 लाख रुपये तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगे। इसके अलावा आरोपियों ने लालच और दबाव देकर घर का टीवी, होम थिएटर, मिक्सर, सोने की नथ जैसे कीमती सामान भी ले लिए।

इतना ही नहीं, कृष्णा पांडेय ने बताया कि उनके बड़े बेटे नीरज कुमार पांडेय की बुलेट मोटरसाइकिल भी आरोपियों ने धोखे से अपने कब्जे में ले ली। जब परिवार ने बाइक वापस मांगी तो आरोपियों ने देने से इनकार कर दिया और उल्टा जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित परिवार ने पचंबा थाना पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल के दिनों में गिरिडीह सहित आसपास के इलाकों में ऑनलाइन गेम और निवेश ऐप के जरिए ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या ऐप में निवेश करने से पहले उसकी सच्चाई की पूरी जांच करें, ताकि साइबर ठगों के जाल में फंसने से बचा जा सके।