
हावड़ा, 5 जुलाई ।
हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत चल रही एक बड़ी कार्रवाई में नकली भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) के कारोबार से जुड़ा एक युवक गिरफ्तार किया गया है। शनिवार अपराह्न पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक के पास से कुल एक लाख 78 हजार रुपये मूल्य के ₹500 के नकली नोट बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई जगाछा थाना इलाके में की गई है। मामले में दर्ज प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 179 और 180 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए विकी लश्कर उर्फ रमीज़ राजा लश्कर की लीडिंग स्टेटमेंट के आधार पर अपराध जांच विभाग (डीडी) की टीम ने उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर थाना अंतर्गत नेताजी पल्ली स्थित एक घर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने राहुल विश्वास उर्फ तुहिन विश्वास नामक एक युवक को पकड़ा, जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष है। प्रारंभिक पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसका स्थायी पता लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर में है, लेकिन वह हाल के दिनों में दत्तपुकुर इलाके के उक्त किराए के घर में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपित को देर रात गिरफ्तार किया गया और शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजा गया। अब पुलिस उससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नकली नोटों के स्रोत को लेकर पूछताछ करेगी।