accident

कोलकाता, 25 नवंबर । राजारहाट के न्यूटाउन सिटी सेंटर-2 के सामने मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज रफ्तार सरकारी बस की टक्कर में युवती का हाथ कटकर अलग हो गया। हादसे के बाद वह घायल अवस्था में काफी देर तक सड़क पर पड़ी रहीं, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। घटना को लेकर इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।

जानकारी के अनुसार, दमदम कैंटोनमेंट की रहने वाली यह युवती अपने एक मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर न्यूटाउन सिटी सेंटर-2 के सर्विस रोड से मेन रोड की ओर जा रही थी। उसी समय कैखाली की दिशा से नारकेलबागान की ओर तेजी से जा रही एक सरकारी बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों सड़क पर छिटककर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गिरते ही युवती के हाथ पर बस का पिछला पहिया चढ़ गया, जिससे उसका हाथ कटकर अलग हो गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद भी मौके पर खड़े लोगों में से कोई तुरंत सहायता के लिए आगे नहीं आया। इससे कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने हादसे में शामिल बस को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर लापरवाही से दौड़ रही बसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।