
खूंटी, 1 सितंबर । जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बिरबांकी जेनाडीह टोला में रविवार की देर रात 28 वर्षीय युवक सांडे मुंडा की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, सोडे सुबह अपनी पत्नी सिंगी हस्सा के साथ दलभंगा साप्ताहिक हाट गया था। बाजार से सामान लेने के बाद पत्नी घरेलू काम से अपने मायके जोजोउली चली गई, जबकि सांडे अपने एक दोस्त के साथ घर लौटने की बात कहकर निकला था। इसी बीच घाघरा-बीरबंकी मुख्य सड़क के पास उसकी हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पर्स से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।