कोलकाता, 5 मार्च । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर इलाके में बुधवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान स्वरूपनगर निवासी इसरुल गाजी (32) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसरुल गाजी जब सुबह अपनी मोटरसाइकिल से इलाके से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात युवकों का एक गिरोह, जो खुद भी मोटरसाइकिल पर सवार था, उनका पीछा करने लगा। देखते ही देखते हमलावरों ने इसरुल पर गोली चला दी।

गोली लगने के बावजूद इसरुल ने भागने की कोशिश की और अपनी मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ा दी। लेकिन हमलावरों ने उन पर फिर गोलियां बरसा दीं। इससे वह बाइक से गिर पड़े और सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े।

चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने इसरुल गाजी के गिरने के बाद उनके शरीर से जैकेट उतारी और घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना ने जांच कर रही पुलिस के सामने भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर महज एक जैकेट के लिए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम क्यों दिया गया?

पुलिस को संदेह है कि जैकेट में किसी कीमती चीज को छिपा कर रखा गया था, जिसे हासिल करने के लिए इसरुल को निशाना बनाया गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसरुल गाजी को ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हत्या के पीछे कोई राजनीतिक वजह है या नहीं। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ महीनों में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इसी साल जनवरी में मालदा जिले के इंग्लिश बाजार नगरपालिका के तृणमूल कांग्रेस पार्षद दुलाल सरकार उर्फ बबलू की भी इसी तरह खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी महीने मालदा के ही कालियाचक में तृणमूल कांग्रेस के नेता हसन शेख को भी सरेआम गोलियों से भून दिया गया था।