
गिरिडीह, 4 सितंबर। गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाँटांड स्थित समाहरणालय के पास बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान तुरकडीहा निवासी संजय दास (22) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजय अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे थे। करम पर्व के अवसर पर उनकी पत्नी मायके पपरवाँटांड आई हुई थी। देर रात संजय बाइक से पत्नी से मिलने के लिए निकले थे, तभी समहरणालय के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि संजय ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर और ससुराल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गाँव में शोक की लहर है।
परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता और दोषी वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और मामले की छानबीन जारी है।