test पानी भरी पत्थर की खान में डूबने से युवक की मौत – OnkarSamachar

रामगढ़, 4 सितंबर। रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव के पास स्थित पानी से भरी पत्थर खदान में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक बुधवार से लापता था और गुरुवार सुबह उसका शव खदान से बरामद किया गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खदान में किसी तरह की बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। खदान की लीज ललिता देवी के नाम से है। ग्रामीण शव को बाहर निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि खदान संचालक DGMS और खनन विभाग के सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। पंचायत की मुखिया ने भी इस मामले पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे तीनों माइंस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। ब्लास्टिंग के दौरान कई बार पत्थर उड़कर घरों में गिरते हैं, जिससे लोगों की जान-माल पर खतरा मंडराता रहता है।

मुखिया ने कहा कि इस बाबत उन्होंने कई बार पुलिस, खनन विभाग और जिला प्रशासन को आवेदन देकर खदान बंद कराने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। परिणामस्वरूप आज यह हादसा हुआ और एक युवक की जान चली गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भदानीनगर पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं ग्रामीण खदान बंद करने और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने पर अड़े हुए हैं।