
सिलीगुड़ी, 05 मई। ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। घटना शहर के चांद मुनि महामाया कॉलोनी के समीप रेलवे लाइन पर सोमवार दोपहर की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक युवक रेल लाइन क्रॉस कर रहा था। तभी सिलीगुड़ी जंक्शन की तरफ आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।
जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही जंक्शन टाउन जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल व अस्पताल भेज दिया। जीआरपी की टीम युवक की शिनाख्त में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त रेलवे लाइन पर फाटक नहीं होने से अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है।