
बिजली विभाग की लापरवाही पर लोगों में आक्रोश
पूर्वी सिंहभूम, 4 दिसंबर । जमशेदपुर के मानगो इलाके में गुरुवार दोपहर केबल बिछाने के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना आजादनगर स्थित गांधी मैदान के पास 11 केवी ट्रांसफॉर्मर पर हुई, जहां काम के दौरान सक्रिय हाईवोल्टेज लाइन के संपर्क में आने से बिहार के समस्तीपुर निवासी मजदूर राजू सैनी करंट की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। घायल मजदूर को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल मानगो स्थित गुरु नानक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, केबल बिछाने का कार्य वोल्टास कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा था और बिजली लाइन बंद करने की जिम्मेदारी बिजली विभाग की थी। लेकिन लापरवाही यह रही कि मौके पर मौजूद ट्रांसफॉर्मर से जुड़े दो फीडरों में से सिर्फ आजादनगर फीडर बंद किया गया था, जबकि कुंवर बस्ती फीडर चालू ही रहा। इसी सक्रिय लाइन में करंट प्रवाहित होने की वजह से यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और वोल्टास कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी काम से पहले संबंधित ट्रांसफॉर्मर से जुड़े सभी फीडरों की जांच और बिजली बंद करना जरूरी होता है, लेकिन विभागीय लापरवाही ने मजदूर की जान खतरे में डाल दी।
घायल राजू सैनी चार बच्चों का पिता है। स्थानीय लोगों ने सरकार, बिजली विभाग और ठेका कंपनी से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा उपाय अपनाए जाते, तो ऐसी दुर्घटना टाली जा सकती थी।





