
पश्चिम सिंहभूम, 7 जुलाई । जिले में तेजी से फैल रहे अवैध खनन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार को राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हाल ही में झींकपानी के हाटगम्हरिया फाटक पर दो ट्रकों से जब्त अवैध आयरन ओर का हवाला देते हुए कहा कि यह घटना जिले में सुनियोजित अवैध खनन रैकेट की पोल खोलती है।
कोड़ा ने दावा किया कि जब्त ट्रकों से जाली माइनिंग चालान बरामद हुए हैं, जो खनन विभाग और प्रशासन की मिलीभगत का प्रमाण है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में भी उन्होंने खुद चार से छह ट्रकों को बिना वैध कागजात के पकड़ा और नोआमुंडी थाना को सौंपा था, लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। कोड़ा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम अवैध खनन का अड्डा बन चुका है, सरकार की चुप्पी और प्रशासन की निष्क्रियता खतरनाक है। उन्होंने अवैध बालू खनन, कीमती लकड़ियों की तस्करी और अवैध शराब बिक्री पर भी सवाल उठाए। कोड़ा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जनता के साथ मिलकर बड़ा जनांदोलन खड़ा करेंगे। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।