पूर्वी सिंहभूम, 13 जुलाई । इंटरमीडिएट की पढ़ाई कॉलेजों में ही जारी रखने के निर्णय पर रविवार को शहर के छात्रों ने ऐतिहासिक विजय जुलूस निकाला। कोऑपरेटिव कॉलेज, वूमेन्स कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने साकची आम बगान से जुलूस की शुरुआत की। हाथों में तख्तियां लिए और “छात्र एकता जिंदाबाद”, “हमारा हक हमें मिला”, “झारखंड सरकार जिंदाबाद” जैसे नारों के साथ छात्रों ने पैदल मार्च किया। विजय जुलूस का समापन साकची गोलचक्कर पर आकर हुआ, जहां छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी साझा की।

छात्रों ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उनका भविष्य सुरक्षित हुआ है और पढ़ाई में अनावश्यक व्यवधान की आशंका समाप्त हो गई है।

छात्र नेता अनुज सिंह ने कहा कि यह जीत छात्रों की एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी मिलकर अपनी बात रखें तो कोई भी समस्या हल होगी । छात्रा प्रियंका कुमारी ने कहा कि सरकार ने उनकी भावनाओं को समझा और यह फैसला उनके लिए राहतभरा है।

विजय जुलूस में कई अभिभावक, शिक्षक और समाजसेवी भी शामिल हुए। अभिभावकों ने कहा कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई स्कूलों में शिफ्ट करने का फैसला व्यावहारिक नहीं था।

ज्ञात हो कि हाल ही में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई को स्कूलों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। छात्रों और अभिभावकों ने इसका जोरदार विरोध किया था। अंततः सरकार और राजभवन ने छात्रों की मांगों को स्वीकार करते हुए कॉलेजों में ही पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया। विजय जुलूस के दौरान छात्रों ने भविष्य में भी पढ़ाई के साथ-साथ छात्र हित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।