ट्रक का ब्रेक फेल

पूर्वी सिंहभूम, 29 सितंबर । दुर्गा पूजा के मौके पर सोमवार की सुबह मानगो पुलिया पर अचानक अफरातफरी मच गई, जब टमाटर से लदा एक ट्रक ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी और पलभर में स्थिति गंभीर हो सकती थी, लेकिन चालक छोटू की तत्परता और सूझबूझ ने बड़ी दुर्घटना को टलने से बचा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक मानगो की ओर बढ़ रहा था, तभी अचानक उसका ब्रेक काम करना बंद कर गया। सामने भीड़ और वाहनों की लंबी कतार थी। हालात को देखते हुए चालक ने बिना देर किए ट्रक को रॉन्ग साइड मोड़ा और पुल निर्माण कार्य में लगी हाइड्रा मशीन से टकरा दिया। जोरदार टक्कर हुई, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी हरकत में आए और भीड़ से चालक को सुरक्षित निकालकर मानगो थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

हाइड्रा मशीन के गार्ड दीपक कुमार ने बताया कि ट्रक अचानक रॉन्ग साइड से आकर मशीन से टकराया, जिससे मशीन को काफी नुकसान हुआ है।

मानगो थाना प्रभारी ने कहा कि चालक की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दुर्गा पूजा के दौरान सड़कों पर हजारों की भीड़ थी, ऐसे में यदि ट्रक आगे की ओर तेजी से बढ़ जाता तो गंभीर जनहानि हो सकती थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।