सिलीगुड़ी, 28 अगस्त । सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने महाबीरस्थान स्थित एक दुकान में हुई चोरी की मामल में चोर को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के सामान बेचते समय आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम गोपाल मंडल है। वह सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली इलाके का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि इसी महीने की 26 अगस्त को महाबीरस्थान स्थित एक दुकान से कई सामान चोरी हो गई थी। घटना के अगले दिन दुकान मालिक ने सिलीगुड़ी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इधर, जांच कर रही पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 24 से संलग्न वीआईपी रोड पर एक शख्स चोरी का सामान बेचने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोपाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।