कोलकाता, 02 अक्टूबर । बुधवार सुबह कोचिंग सेंटर जाते वक्त जेसीबी की टक्कर से एक स्कूल छात्र की मौत हो गई। यह घटना कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में घटी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जेसीबी ने छात्र को कुचल दिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
यह घटना कोलकाता नगर निगम के 113 नंबर वार्ड में हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में सड़क मरम्मत का काम चल रहा था। इस काम के लिए एक जेसीबी रखा गया था। बुधवार सुबह, नौवीं कक्षा का छात्र कोचिंग सेंटर जा रहा था माटी कटाई के दौरान जेसीबी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। गुस्साए स्थानीय निवासियों ने जेसीबी में तोड़फोड़ भी की। उनका आरोप है कि लंबे समय से सड़क की हालत खराब है और इस पर चलना खतरनाक हो गया है। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस की पार्षद अनीता कर मजूमदार के खिलाफ भी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनकी मौजूदगी से लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। लोगों ने पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि जब तक तृणमूल कांग्रेस की पार्षद अनीता कर मजूमदार मौके पर नहीं आतीं, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस हादसे की जिम्मेदारी किसकी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।