सरायकेला, 17 मई । आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित ड्रीम सिटी अपार्टमेंट में शुक्रवार की रात छत से गिरने से एक छात्र की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार एनआईटी कंप्यूटर साइंस विभाग के पहले वर्ष के छात्र दिव्यांशु गांधी (20) की दूसरे तल्ले से गिरकर मौत हो गई।

दिव्यांशु गांधी रांची के जगन्नाथपुर हवाई नगर का रहने वाला था और उसके पिता ब्रिज किशोर प्रसाद रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। घटना के समय वे जमशेदपुर में ही मौजूद थे।

परिजनों के अनुसार दिव्यांशु पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और इसी वजह से वह अपने पहले सेमेस्टर में तीन विषयों की परीक्षा में शामिल नहीं हो सका था।

शुक्रवार को उसकी फिजिक्स की परीक्षा थी, जिसमें भी वह उपस्थित नहीं हो पाया। इस बात से वह मानसिक रूप से बेहद तनाव में था।

रात में अचानक दिव्यांशु अपने फ्लैट से नीचे गिर गया। परिजन और स्थानीय लोग उसे तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

दिव्यांशु की असमय और दुखद मृत्यु से एनआईटी जमशेदपुर परिसर में शोक की लहर फैल गई।

पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ।