
कोलकाता, 15 जुलाई l शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए, आईआईटी मद्रास के सहयोग से पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक अत्याधुनिक विशेष प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मजूमदार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आज के इस ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित होकर मुझे गर्व हो रहा है। यह प्रशिक्षण केंद्र दक्षिण दिनाजपुर के छात्रों के लिए एक नई दिशा और संभावना का द्वार खोलेगा। आने वाले समय में यह केंद्र न केवल युवाओं के कौशल को निखारेगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखेगा।
उन्होंने आगे कहा है, “मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शिक्षा की रोशनी ही किसी समाज की सबसे बड़ी ताकत होती है। मेरी कामना है कि यह प्रकाश सिर्फ मेरे जिले तक सीमित न रहे, बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल के कोने-कोने—गांवों से लेकर शहरों तक—फैले। बंगाल के छात्र-छात्राएं आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन करें।”
डॉ. मजूमदार ने इस सराहनीय प्रयास के लिए आईआईटी मद्रास को दिल से धन्यवाद दिया और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें देश में शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।