मेदिनीपुर, 18 अक्टूबर । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन-दो ब्लॉक के गढ़ हरिपुर ग्राम पंचायत के ज्योतिबाड़ इलाके में एक गृहिणी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने घर के पास स्थित एक परित्यक्त तालाब में एक महिला का सड़ा-गला शव देखा। खबर मिलते ही बेलदा थाना अंतर्गत जोड़ा गेड़िया फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की पहचान बिजली बेरा (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह दांतन-दो ब्लॉक के हरिपुर ग्राम पंचायत के ज्योतिबाड़ गांव की निवासी थी।

परिवार सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से बिजली बेरा लापता थी। परिजनों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को तालाब से शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “बिजली की हत्या उसके पति प्रदीप बेरा ने की और शव को छिपाने के लिए तालाब में फेंक दिया।”

परिजनों का दावा है कि दंपत्ति के बीच अक्सर विवाद होता था और शादीशुदा जीवन में कलह चल रही थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ के लिए पति प्रदीप बेरा, सास और परिवार के एक अन्य सदस्य को हिरासत में लिया गया है।

फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके।

घटना से पूरे इलाके में भारी आक्रोश और दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।