उत्तर दिनाजपुर, 20 दिसंबर । बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से हेमताबाद थाने की दूरी करीब 20 किमी है। सीमावर्ती इलाकों में अलग-अलग समय पर कई तरह के अपराध होते रहते हैं। उन सभी अपराधों को रोकने और कड़ी निगरानी के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर चैयनगर में पुलिस कैंप बनाया जा रहा है।
15 बीघा जमीन पर पुलिस कैंप का निर्माण शुरू हो चुका है। इसके लिए करीब 40 लाख रुपये उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद और चैयनगर पंचायत द्वारा आवंटित किये गए है। इस दिन निर्माणाधीन पुलिस कैंप की शुक्रवार को छत ढलाई की गई। इस दौरान हेमताबाद थाने के आईसी सुजीत लामा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
हाल ही में बीएसएफ ने बांग्लादेश के एक नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक को प्रतिबंधित सिरप की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा भारतीय क्षेत्र में ऐसे कई परिवार हैं। जिनके रिश्तेदार बांग्लादेश में हैं। मौके और घने कोहरे का फायदा उठाकर बांग्लादेश से भारत में घुस आते है और रिश्तेदारों के घरों में शरण ले लेते है। इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कैंप बनाने का फैसला लिया गया है।
सुजीत लामा ने कहा, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस कैंप बनाया जा रहा है। जिसका आज छत ढलाई का काम संपन्न हो गया। पुलिस कैंप में आठ घर होंगे। जल्द ही काम खत्म कर कैंप शुरू करने की योजना है। इस कैंप से भविष्य में इलाके में निगरानी की जाएगी।