
स्वास्थ्य विभाग ने कहा-घबराने की जरूरत नहीं, मरीज की हालत स्थिर
भुवनेश्वर, 22 मई । ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ढाई साल के बाद कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है । दिल्ली से लोटने वाले एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है। कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों से नहीं घबराने की अपील की है। विभाग ने स्पष्ट किया कि संक्रमित मरीज की स्थिति स्थिर है और फिलहाल किसी भी तरह की घबराहट की आवश्यकता नहीं है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की आयुक्त एवं सचिव अश्वत्थी एस. ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि फिलहाल हमारे पास कोई औपचारिक एडवाइजरी नहीं है । लेकिन हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में फैल रही वायरस की प्रभावशीलता कम है और लक्षण हल्के हैं, जिससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है।
किसी प्रकार की पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है। अभी तक केंद्र सरकार की ओर से भी कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहा है और नए वेरिएंट में गंभीर खतरे की कोई बात सामने नहीं आई है। हम पूरी सतर्कता के साथ निगरानी रखे हुए हैं। जैसे ही भारत सरकार की ओर से कोई नई गाइड लाइन जारी होगी, हम उसका अनुपालन करेंगे।
स्थिति अब तक पूरी तरह नियंत्रण में है। नये मामलों की संख्या नहीं बढ़ी है और वेरिएंट की गंभीरता भी कम है। अभी किसी भी बड़े कदम की आवश्यकता नहीं है।
उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिकों से सावधानी बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है । साथ ही यह भरोसा दिलाया गय़ा है कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क और तैयार है।