कोलकाता, 11 अगस्त । पश्चिम बंगाल में सोमवार को अपनी पहली एयर कंडीशंड लोकल ट्रेन का सफर शुरू हो गया है। सियालदह-बाउंड ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ने नदिया जिले के रानाघाट स्टेशन से अपनी पहली वाणिज्यिक यात्रा शुरू की। यह ट्रेन रविवार को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार द्वारा कोलकाता के सियालदह स्टेशन से औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाए जाने के एक दिन बाद चालू हुई।

सुबह 08:30 बजे 12 कोच वाली यह एसी ईएमयू रानाघाट से रवाना हुई और कार्यालय जाने वाले तथा कारोबारी यात्रियों के साथ 10:10 बजे सियालदह पहुंची। वापसी में यह ट्रेन शाम 18:50 बजे सियालदह से रवाना होकर 20:32 बजे रानाघाट पहुंचेगी। बीच में यह बिधाननगर रोड, दमदम जंक्शन, सोदेपुर, खड़दह, बैरकपुर, नैहाटी, कांचरापाड़ा, कल्याणी और चकदाह स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रियों की पहुंच में रखने के लिए इसका किराया न्यूनतम 35 और अधिकतम 120 रखा गया है। यह सेवा पूर्वी भारत के उपनगरीय रेल संपर्क में एक महत्वपूर्ण बदलाव मानी जा रही है, जो सियालदह-रानाघाट के हजारों दैनिक यात्रियों को नई सुविधा प्रदान करेगी।

यह नया 12 कोच वाला एसी ईएमयू रैक आधुनिक इंजीनियरिंग का उदाहरण है। प्रत्येक कोच में पूर्ण एयर कंडीशनिंग के लिए दो 15 टन की रूफ-माउंटेड पैकेज यूनिट लगी हैं। चौड़ी, डबल-सील ग्लास खिड़कियां यात्रियों को सुंदर दृश्य प्रदान करती हैं, जबकि चौड़े वेस्टिब्यूल गैंगवे कोचों के बीच आसान आवाजाही सुनिश्चित करते हैं। इसमें एक हजार 100 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता है।

कोच में स्टेनलेस स्टील की तीन-सीटर सीटें, एल्यूमिनियम लगेज रैक, दोनों तरफ चार-चार स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे, हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे (प्रत्येक कोच में चार) और जीपीएस-सक्षम एलईडी यात्री सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं हैं। ट्रेन में रीयल-टाइम अपडेट, ऑटोमेटिक ऑडियो अनाउंसमेंट और हर दरवाजे पर इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट भी लगी है, जिससे संकट की स्थिति में सीधे मोटरमैन या गार्ड से संपर्क किया जा सकता है।