acc

सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर । नक्सलबाड़ी के सातभैया मोड़ पर खड़े एक ट्रक के साथ बााइक और स्कूटी के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार, रथखोला से टुकुरिया डिवीजन की ओर बाइक और स्कूटी पर सवार होकर चार युवक लौट रहे थे। सातभैया मोड़ के पास अचानक नियंत्रण खोने के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी दोपहिया सवार सड़क पर गिर पड़े।

हादसे में बाइक चालक अभिषेक उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि इलाज के दौरान रोशन उरांव की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।