उत्तर दिनाजपुर, 1 मार्च ।  पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों पर आरोपित नेता को फरार होने में मदद करने और पुलिस पर हमला करने का आरोप लगा है। घटना जिले के चोपड़ा के चुटियाखोर ग्राम पंचायत क्षेत्र से शनिवार को सामने आई है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

दरअसल, पूर्व तृणमूल पंचायत सदस्य मुजीबुर रहमान पर आर्म्स एक्ट का एक मामला है। शनिवार को चोपड़ा थाने की पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके गांव पहुंची थी। पुलिस आरोपित नेता को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस वैन में डालने के लिए ले जा रही थी तभी स्थानीय लोगों ने रास्ता रोक दिया।

नेता की गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय लोग पुलिस से भिड़ गए. जिससे माहौल गरम हो गया। इसी बीच स्थानीय लोगों की भीड़ तृणमूल नेता को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर भगा ले गई।

घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस टीम ने आरोपित तृणमूल नेता की तलाश फिर से शुरू की है।

इससे पहले भीड़ पर ग्वालपोखर में पुलिस पर फायरिंग के आरोप लगे थे। हालाकिं हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी सज्जाक आलम को भागने के दौरान पुलिस ने गोली मार दी थी। ग्वालपोखर की घटना के बाद चोपड़ा में हुई इस घटना ने बंगाल मे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।