
हुगली, 28 मई। हुगली जिले में श्रीरामपुर थानांतर्गत धर्मातला इलाके में एक मांस व्यवसायी पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया गया। घायल मांस व्यवसायी को पहले श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल में लेकर जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल मांस व्यवसायी का नाम अब्दुल कुरैशी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार को अब्दुल अपने दुकान के सामने खड़े थे। तभी आरोपित ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। आरोपित की एक मुर्गी के मांस की दुकान है जिसको अब्दुल ने बंद करवा दिया था। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि आपसी शत्रुता के कारण यह हमला हुआ है। आरोपित की तलाश जारी है।