Oplus_16908288

Oplus_16908288

धनबाद, 5 दिसंबर । झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर में शुक्रवार को एक कचरा गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घना धुआं और लपटें उठते देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए। कई दुकानदारों ने एहतियातन अपने-अपने दुकानों से सामान हटाना शुरू कर दिया, ताकि किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

मौके पर झरिया थाना की टीम भी पहुंची और हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लगातार मौके पर जमा रही। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

वहीं कचरा गोदाम के मालिक दीपक साहू ने बताया कि घटना के समय वे मंदिर गए हुए थे। तभी उनके स्टाफ ने फोन कर गोदाम में आग लगने की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो पूरा गोदाम धधक रहा था। आग की लपटें देखकर वे भी सकते में आ गए। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में करीब 70 से 80 लाख रुपये के नुकसान होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।