हुगली, 19 दिसंबर। हुगली जिले के पांडुआ के खिरकुंडी नमाज ग्राम पंचायत के कालीशंडा गांव में एक व्यक्ति ने बुधवार शाम अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर खुद को जलाने की कोशिश की, पूरा मामला फेसबुक लाइव में कैद हो गया। व्यक्ति को बचाने की कोशिश में उसकी पत्नी भी झुलस गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोक हाजरा नाम का शख्स पांडुआ के खिरकुंडी नमाज ग्राम पंचायत के कालीशंदा इलाके के रहने वाले आसिफ हुसैन मोल्ला के साथ हर्बल उत्पादों का नेटवर्क बिजनेस कर रहा था। कुछ समय से आलोक के आसिफ से रिश्ते खराब होने लगे थे। बुधवार को भी आलोक और आसिफ के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद आसिफ के घर के पास आलोक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। आलोक को बचाने के दौरान उसकी पत्नी मौसमी भी झुलस गई। पूरी घटना आलोक हाजरा के फेसबुक लाइव पर कैद हो गई।
आलोक और उनकी पत्नी मौसमी ने आरोप लगाया कि आसिफ उन्हें उन्हें बार-बार अपमानित कर रहा था। इसलिए आलोक ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का निर्णय लिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आसिफ और आलोक लंबे समय से एक साथ हर्बल नेटवर्क बिजनेस कर रहे थे। व्यावसायिक कारणों से आसिफ का आलोक पर बहुत सारा पैसा बकाया है। आरोप है कि पैसे न मिलने के कारण आसिफ मोल्ला आलोक के खिलाफ फेसबुक लाइव पर तरह-तरह की टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। आलोक को उसने सोशल मीडिया पर ‘चोर’, ‘धोखेबाज’ आदि कहता रहा और इस तरह आलोक का सामाजिक सम्मान ख़त्म होने लगा। आसिफ से पोस्ट हटाने के लिए कहा गया, लेकिन आलोक के सहयोगियों ने दावा किया कि आसिफ ने ऐसा नहीं किया।
बुधवार शाम आलोक और उसकी पत्नी मौसमी कुछ लोगों के साथ आसिफ के घर के सामने पहुंचे। उस वक्त आसिफ अपने मोबाइल की दुकान पर था। आलोक ने वहीं से फेसबुक लाइव करना शुरू कर दिया। एक बार फिर उनमें बहस होने लगी। इसी दौरान आलोक ने कहा कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं है और पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। पति को बचाने के प्रयास में उसकी पत्नी भी झुलस गयी। इधर आसिफ मौके से भाग गया। आलोक और मौसमी को पहले पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहां से चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया गया।
हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार ने कहा कि यह घटना व्यावसायिक संबंधों के कारण हुईं है। जोड़े ने लोगों के सामने आग लगा ली। मामले की जांच करायी जायेगी।