सिलीगुड़ी, 25 मई । सीमेंट से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। घटना शनिवार देर रात सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में घटी है। इस घटना में चालक और सह चालक बाल-बाल बच गए। दोनों को मामूली चोट लगी है।

सूत्रों के अनुसार, सीमेंट से लदा लॉरी सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर जा रहा था। तभी अचानक लॉरी अनियंत्रित होकर जियागंज इलाके में सड़क किनारे पलट गई। घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। बाद में किसी तरह लॉरी में फंसे चालक और सह चालक को केबिन से बाहर निकाला। घटना में दोनों को मामूली चोट पहुंची है।

घटना की खबर मिलते ही फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउटपोस्ट और एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एनजेपी थाने पुलिस की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।