
पलामू, 15 जुलाई । पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ चौराड़ गांव में तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। मिट्टी के मलबे में दबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ की पहचान गनौरी यादव के पुत्र राजदेव यादव (55) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एमएमसीएच में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बेटे राजेन्द्र के अनुसार सोमवार शाम करीब 4 बजे राजदेव यादव अपने घर में अकेले थे। तेज बारिश हो रही थी। राजदेव कच्चे घर की कुंडी निकाल रहे थे।
इसी बीच मिट्टी का घर भरभरा कर गिर गया, जिसके मलबे में वे दब गए। जानकारी मिलते ही राजेंद्र मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पिता को किसी तरह बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल होने कारण राजदेव को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। वावजूद एमएमसीएच में ले जाया गया, डॉक्टर नेभी उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू, जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार ने अस्पताल पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। छतरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।