सिलीगुड़ी, 25 मार्च । बागडोगरा के भुट्टाबाड़ी इलाके में कूड़े में लगी आग से कबाड़ की दो दुकानें जलकर राख हो गई ।  आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर भुट्टाबाड़ी में एक ग्रिल दुकान में कचरा जलाने के बाद आग पड़ोस की दो दुकानों में लग गयी। बाद में बागडोगरा वायु सेना से एक दमकल गाड़ी और माटीगाड़ा और नक्सलबाड़ी से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों कबाड़ दुकानों को कुल पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पाकर बागडोगरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।