कोलकाता, 7 जुलाई । कोलकाता के आनंदपुर थानांतर्गत पश्चिम चौबागा इलाके में रविवार शाम एक प्लास्टिक कारखाने में आग लग गई। आग की लपटें आसमान को छूने लगी। चारों तरफ काला धुआं छा गया। ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली। सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू करने में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,आग को सबसे पहले पश्चिमी चौबागा इलाके में स्थानीय निवासियों ने देखा। उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। रविवार को छुट्टी होने के कारण फैक्ट्री के सभी गेट बंद थे। इसलिए दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने अपनी जान के डर से फैक्ट्री के ऊपर से छलांग लगा दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।