मालदा, 28 फरवरी । मालदा जिले के रतुआ थाना पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। नक्कटी पुल के पास तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने चार सेवन एमएम पिस्तौल बरामद की, जो मैगजीन और गोलियों से लोडेड थीं। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 35 वर्षीय रज्जाक शेख उर्फ टोटो के रूप में हुई है। आरोपित मालदा जिले के बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।

मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने शुक्रवार दोपहर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रज्जाक के पास से जब्त पिस्तौलों के अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। प्राथमिक पूछताछ में उसके एक और साथी का नाम सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हथियार कहां से लाए गए थे और इन्हें किन उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

मालदा जिला पुलिस ने हाल के दिनों में अपराध पर नकेल कसने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं।