रांची, 19 अगस्त । झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए दर्जनों गाड़ियों का काफिला मंगलवार को रांची से बिहार के नवादा के लिए रवाना हुआ।

वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, मंत्री दीपिका पांडे सिंह,उप नेता राजेश कच्छप, विधायक रामचंद्र सिंह, भूषण बाडा, नमन विकसल कोंगाडी, सोनाराम सिंकू, रविंद्र सिंह, सतीश पॉल मुजनी, केदार पासवान, जयशंकर पाठक, ज्योति सिंह माथारू, किशोर सहदेव, आलोक दुबे, शांतनु मिश्रा, एम तौसीफ, अभिलाष साहू सहित अन्य नेता शामिल हैं।