उत्तर 24 परगना, 17 सितंबर । दुर्गापूजा शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है। मूर्तिकार फिलहाल मूर्तिया बनाने में लगे हैं, दूसरी तरफ पूजा पंडाल बनाने का काम जोरशोर से चल रहा है। इसी बीच उत्तर 24 परगना जिले के बराहनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 में नेताजी लोलैंड मंडप की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बार पूजा पंडाल में दक्षिण भारत की झलक मिलेगी।

नेताजी लोलैंड का दुर्गा पूजा इस वर्ष 35वें वर्ष में प्रवेश कर गयी है। इस बार नेताजी लोलैंड की थीम “उत्तर-दक्षिण भारत” पर आधारित है। मंडप को दक्षिण भारत के मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। नेताजी लोलैंड उत्तर भारत में है और पूजा मंडप दक्षिणी मंदिर की शैली में किया जा रहा है। पूजा आयोजकों का मानना ​​है कि हर साल की तरह इस साल भी नेताजी लोलैंड की पूजा देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी। इस साल पूजा का बजट चार लाख रुपये है। प्रतिमा की सजावट में दक्षिणी भारत की कला और संस्कृति का स्पर्श होगा।