कोलकाता, 19 दिसंबर। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना का आरोप एक युवक और उसके दोस्तों पर है, जिन्होंने कथित तौर पर युवती के प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर बदला लेने के लिए यह घिनौना कृत्य किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सभी आरोपित अभी तक फरार हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक युवक पिछले कुछ वर्षों से उसे लगातार प्रेम प्रस्ताव दे रहा था, जिसे वह बार-बार ठुकरा रही थी। सात दिसंबर को जब वह जिम से घर लौट रही थी, तब आरोपित युवक और उसके दोस्तों ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया और एक सुनसान मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि दुष्कर्म के बाद उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता ने किसी तरह घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद, आरोपित लगातार पीड़िता और उसके परिवार को धमकियां देते रहे, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई। आखिरकार, युवती ने हिम्मत जुटाकर 19 दिसंबर को कृष्णानगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
कृष्णानगर पुलिस जिले के डीएसपी मुत्ताकिनुर रहमान ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही, पीड़िता के कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।