जलपाईगुड़ी, 07 जनवरी । सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज ब्लॉक के तालमा मोड़ इलाके में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब सिग्नल पर खड़े चार पहिया वाहन को पीछे से डंपर ने टक्कर मर दी।

बताया जा रहा है कि चारपहिया वाहन सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर जा रहा था। यात्रियों को ले जा रहा छोटा चार पहिया वाहन तलमा संलग्न इलाके में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा था। तभी पीछे से आ रहे एक डंपर ने खड़े चार पहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चार पहिया वाहन आगे खड़े दूसरे वाहन से टकरा गया।  हादसे में चार पहिया वाहन में बैठे तीन लोग घायल हो गए। घटना में चार पहिया वाहन का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर राजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।