हुगली, 16 अप्रैल । हुगली जिले के चंडीतला के बेगमपुर इलाके में बुधवार सुबह एक कुत्ते को अपने मुंह में इंसान का कटा हुआ सिर लेकर घूमते हुए देखा गया।

रेलवे पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब नौ बजे स्थानीय लोगों ने चंडीतला के बेगमपुर 20 नंबर रेलगेट इलाके के एक बगीचे में एक कुत्ते को कटा हुआ मानव सिर लेकर घूमते देखा गया। स्थानीय लोगों ने कुत्ते को भगा दिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर कामारकुंडू जीआरपी और चंडीतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कटे हुए सिर को बरामद किया। वहां से तकरीबन तीन सौ फीट दूर हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड शाखा रेलवे लाइन पर तलाशी के दौरान शव का धड़ बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों का अनुमान है कि लंबी दूरी की ट्रेन से उतरने की कोशिश करते समय कोई यात्री इलेक्ट्रिक पोस्ट से टकरा गया होगा और उसका सिर धड़ से अलग हो गया होगा। इलेक्ट्रिक पोस्ट पर खून के धब्बे पाए गए हैं। मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। पुलिस जांच में जुटी थी।