खूंटी, 30 जुलाई । मुरहू थाना क्षेत्र के महादेव मंडा परिसर में बुधवार  सुबह लगभग साढ़े चार बजे एक विक्षिप्त युवक ने लाठी और पत्थर से मारकर कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये।

मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने पार्किंग में खड़े पिकअप वैन, मारुति ओमनी, बोलेनो कार  सहित अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की।

मुरहू के स्थानीय नागरिकों से मिली जानकारी के अनुसार, तोड़फोड़ करने वाले 18 वर्षीय युवक अंकित कुमार को कुछ लोगों ने सोमवार को मोटरसाइकिल चोरी करते पकड़ लिया था और डांट-डपट कर उसे छोड़ दिया था, लेकिन वह इस घटना से अंदर से नाराज था। तोड़ फोड़ करनेवाले युवक को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई है।

पकड़े गये युवक ने बताया कि वाहनों के शीशे तोड़कर उसे काफी सुकून मिला। इसलिए उसने शीशे तोड दिये। मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरे में युवक की ‘तोड़फोड़’ की पूरी करतूत कैद हो गई है। लेकिन घटना का सबसे हैरान करने वाला हिस्सा तब आया, जब लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने जब युवक से पूछा कि उसने यह सब क्यों किया, तो उसने एक मासूमियत भरा जवाब दिया ऐसा करने से काफी मजा आया।