
पूर्वी सिंहभूम, 1 सितंबर। परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रधान टोला में रविवार रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी व दीवार पर लगे टीवी समेत नगदी और गहने उड़ा लिए।
जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक विनोद दास, जो गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ड्राइवर का काम करते हैं, अपने परिवार के साथ टेल्को में अपनी मां के घर गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से लगभग दस हजार रुपये नकद, चांदी के गहने और खाने-पीने का सामान चोरी कर लिया। साथ ही दीवार पर लगा एलसीडी टीवी भी ले गए।
सोमवार सुबह जब विनोद दास का बेटा स्कूल जाने के लिए घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अलमारी खुली हुई है। परिजनों ने तुरंत घर की तलाशी ली तो चोरी का पूरा मामला सामने आया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों को पहले से ही घर के बंद होने की सूचना थी। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।