दक्षिण 24 परगना, 11 अगस्त । उस्ति थाना क्षेत्र में रविवार रात को सराची इलाके में राज्य सड़क किनारे पट्टी बंधा हुआ एक कटा हुआ मानव पैर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह नजारा देखते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कटे हुए पैर को बरामद कर जांच शुरू कर दी। डायमंड हार्बर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोनल) मिथुन कुमार दे ने बताया कि जांच के दौरान पैर से एक टैग मिला। टैग पर लिखे नंबर के आधार पर शक है कि यह पैर किसी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद हटाया गया था।

खोजबीन में यह भी सामने आया कि मगरा हाट के धामुया स्थित एक कचरा प्रबंधन कंपनी अस्पतालों से चिकित्सा अपशिष्ट (मेडिकल वेस्ट) इकट्ठा कर एक जगह फेंकती है। आशंका है कि इसी कंपनी के वाहन से कचरा ले जाते समय यह पैर सड़क पर गिर गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पैर किस अस्पताल से आया था।

बरामद पैर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किसकी लापरवाही से इतनी गंभीर घटना घटित हुई।