कोलकाता, 13 जनवरी । कोलकाता के कसबा इलाके में रहने वाले 75 वर्षीय दंत चिकित्सक ने अपनी बेटी के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका आरोप है कि उनकी बेटी ने उनकी पत्नी को घर से लेकर जाने के बाद वापस नहीं भेज रही है। उनका कहना है कि पिछले एक महीने से उनकी पत्नी से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
डॉक्टर का आरोप है कि उनकी बेटी ने उनसे 20 लाख रुपये मांगे थे, जो देने में असमर्थ होने के कारण बेटी ने उनकी पत्नी को घर से ले जाकर छिपा दिया। उन्होंने बताया कि 42 साल के दांपत्य जीवन के बाद इस उम्र में वह अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकते।
क्या है मामला?
75 वर्षीय चिकित्सक अपनी पत्नी और डॉक्टर बेटी के साथ कसबा इलाके के एक फ्लैट में रहते थे। 2012 में रिटायर होने के बाद उनका जीवन सामान्य चल रहा था। उनकी बेटी का पहले भी एक विवाह हुआ था, जो असफल रहा। बाद में उसने दूसरी शादी की। डॉक्टर का कहना है कि दूसरी शादी के बाद उनकी बेटी का व्यवहार बदल गया।
कुछ समय पहले बेटी ने उनसे 20 लाख रुपये की मांग की, ताकि वह अपना डॉक्टरी चेंबर खोल सके। बेटी चाहती थी कि फ्लैट बेचकर यह रकम दी जाए। जब उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया, तो बेटी ने गुस्से में उनकी पत्नी को अपने साथ ले जाने की धमकी दी।
डॉक्टर का आरोप है कि 3 दिसंबर 2024 को उनकी बेटी उनकी पत्नी को घर से अपने साथ ले गई। तब से न तो उनकी पत्नी लौटी हैं और न ही उनसे कोई संपर्क हो पाया है। उन्होंने 24 दिसंबर को कसबा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस और बेटी की ओर से आरोप
पुलिस का कहना है कि डॉक्टर द्वारा किए गए सभी दावे सही नहीं हैं। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि डॉक्टर पर अपनी पत्नी के साथ घरेलू हिंसा के आरोप हैं। हालांकि, हाई कोर्ट ने डॉक्टर की याचिका को स्वीकार कर लिया है। मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी 2025 को होगी।
डॉक्टर के वकील अनूपम हाईत ने सोमवार को कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार, हर पति को अपनी पत्नी के साथ रहने का अधिकार है। इस अधिकार में बेटी बाधा नहीं डाल सकती। अब यह मामला कोर्ट में पिता और बेटी के बीच कानूनी लड़ाई का रूप ले चुका है।