कोलकाता 13 जनवरी।
वीर अभिमन्यु स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गंगा सागर में सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। संस्था के अध्यक्ष संदीप गर्ग एवं श्रीमती दर्शना गर्ग ने ध्वजारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया।इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष सुरेशजी अग्रवाल, दिनेशजी भरतिया, गोरधनजी निगानिया, प्रदीप हिसारिया, पवन बजाज, मुकेश निगानिया, विष्णु सरावगी, नवीन झा, जीतू ओझा, अमीत दुबे, संजय सरावगी और संस्था के अन्य सदस्य शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।
संगठन की ओर से देश के विभिन्न इलाकों से आए तीर्थयात्रियों के लिए भोजन आवास और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।