वाशिंगटन, 09 जनवरी। यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत की रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष क्रिश्चियन जिग्लर को उनके पद से हटा दिया गया। गवर्नर रॉन डेसेंटिस और सीनेटर रिक स्कॉट ने उनके इस्तीफे की मांग की थी।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जिग्लर को पद से हटाने की पुष्टि फ्लोरिडा रिपब्लिकन पार्टी ने की है। जिग्लर के खिलाफ लंबे समय से पुलिस जांच कर रही थी। यौन उत्पीड़न का खुलासा होने के बाद पिछले साल दिसंबर मध्य में पार्टी की कार्यकारी समिति ने जिग्लर की निंदा की थी।
रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक बैठक में लगभग 200 पार्टी सदस्यों ने ध्वनि मत से जिग्लर को हटाने का फैसला किया। जिग्लर की जगह नया अध्यक्ष लियोन काउंटी रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख इवान पावर बनाया गया है।